पन्ना: जल जीवन प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जल जीवन प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। विकासखण्ड अजयगढ की ६५ पंचायतों के ११८ राजस्व ग्रामों में शासन की मंशा अनुसार महत्वपूर्ण परियोजना जल जीवन मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए जल जीवन प्रचार रथ तैयार किा गया है। इस रथ को जनपद पंचायत अजयगढ में अनुविभागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ गांव में भ्रमण कर घोषित शुद्ध पेयजल उपयोग के लाभ, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों की भूमिका जल परीक्षण, जल संरक्षण, जल सद् उपयोग, स्वच्छता एवं सफाई के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करेगा। जिसमें पीआईयू पन्ना से एम.सी.पी. श्रीमती डॉ. मनेन्द्र कटियार, जनपद पंचायत अजयगढ से पंचायत इंस्पेक्टर श्री गर्ग एवं आईएसए स्वयं सिद्धांत सेवा एवं शिक्षा समिति आईटीसी भोपाल से पीएम धर्मवीर उपाध्याय, पी.सी. यादवेन्द्र सिंह यादव एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   17 Sept 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story