- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ़ घाटी में ट्रक फंस जाने से...
अजयगढ़ घाटी में ट्रक फंस जाने से लगा जाम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना से अजयगढ़ के रास्ते में पडने वाली घाटी में आए दिन जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई ऐसे प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिससे लोगों को होने वाली इस समस्या से निजात दिलाई जा सके। आज शाम करीब 5 बजे अजयगढ़ घाटी के तीसरी मोड़ पर लोडेड ट्रक फंस गया जिसके कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम लगने की सूचना मिलने पर डायल १०० मौके पर पहुंच गई और अन्य वाहनों पर सवार लोगों द्वारा ट्रक को मोड से हटाए जाने के प्रयास किए जाने लगे। समाचार लिखे जाने तक अजयगढ़ घाटी में जाम लगा रहा। अजयगढ़ घाटी की जो मोडे हैं वह काफी सकरी और खतरनाक है जिसमें हमेशा भारी वाहनों के आवागमन के चलते यह स्थितियां निर्मित होती हैं। घाटी कई जगह से क्षतिग्रस्त हालत में भी है लेकिन इस ओर भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है यदि समय रहते इसका सुधार कार्य नहीं करवाया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
Created On :   29 May 2023 11:36 AM IST