- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चुनावी कार्यक्रम से लौट रहे मोटर...
पन्ना: चुनावी कार्यक्रम से लौट रहे मोटर साइकिल सवारों को जीप ने मारी ठोकर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक ११ नवम्बर को शाहनगर में चुनावी कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद पवई मोटर साइकिल से लौट रहे तीन युवक जीप की ठोकर से र्दुघटनाग्रस्त हो गया। र्दुघटना की रिपोर्ट फरियादी अर्जुन बेडिया पिता मुकेश बेडिया उम्र २७ वर्ष निसाी मानस कॉलोनी पवई वार्ड क्रमांक ७ के द्वारा शाहनगर थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी अर्जुन बेडिया ने बताया गया कि
वह अपने साथी अरविन्द बर्मन पिता मुरारीलाल बर्मन उम्र २५ वर्ष तथा स्वदेश विश्वकर्मा पिता रामकुमार विश्वकर्मा निवासी पवई शाहनगर में पार्टी की रैली में शामिल होकर दिनांक ११ नवम्बर को शाहनगर से पवई मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेड-३४८४ से वापिस पवई लौट रहे थे रात्रि में करीब ११:३० बजे शाहनगर की ओर से आ रही जीप क्रमांक एमपी-३५-जेडबी-१६४६ के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अपनी जीप को चलाते हुए मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह एवं उसके दोनों साथी र्दुघटनाग्रस्त हो गए।
उसे बांये घुटनें में चोट आई तथा उसके साथ अरविन्द बर्मन को बाये जांघ एवं दाहिने तरफ सीने में चोट लगी थी एवं स्वदेश विश्वकर्मा के दोनो पैरो में चोट लगी। र्दुघटना के बाद जीप का चालक जीप के साथ आगे निकलकर भाग गया। घायल स्वदेश विश्वकर्मा अभिषेक पाण्डेय अपनी कार से जबलपुर इलाज हेतु ले गए वहीं अरविन्द बर्मन को पहले शाहगनर अस्पताल ले गया जहां से उन्हें इलाज के लिए जबलपुर ले जाया गया।
Created On :   14 Nov 2023 2:37 PM IST