- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल...
पन्ना: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव
- शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ग्रामवासियों से संवाद किया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के पन्ना जिले के प्रभारी अधिकारी एन.बी.एस. राजपूत आज पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भटहरमेघा के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर ग्रामवासियों से संवाद किया। विभिन्न विभागों के स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों से शिविर के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, एसडीएम अशोक अवस्थी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। संयुक्त सचिव श्री राजपूत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभ से वंचित नागरिकों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
यह भी पढ़े -अधिमान्य पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात
नागरिकों को भी अपना कत्र्तव्य समझकर शिविर में उपस्थित होकर एवं विभागीय कर्मचारियों से संपर्क कर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनहित की शासकीय योजनाएं पहले से क्रियान्वित की जा रही हैं। अब किन्हीं कारणोंवश योजनाओं के लाभ से छूटे हुए लोगों को जागरूकता के साथ अधिकारस्वरूप योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले में विगत 17 दिसम्बर से प्रारंभ विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम में संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं व उपलब्धियों पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। पीएम आवास योजना के हितग्राही रामदीन कुशवाहा, पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही राजकुमार गौतम और उज्ज्वला योजना की महिला हितग्राही लक्ष्मी चौधरी ने योजना के लाभ से सामाजिक और आर्थिक उन्नति के साथ जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया। संयुक्त सचिव ने आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की शपथ भी दिलाई। साथ ही उज्ज्वला गैस कनेक्शन की हितग्राही महिलाओं कौशल्या बागरी और चाहना साहू को हितलाभ का वितरण भी किया।
यह भी पढ़े -आजीवन कारावास की सजा से दण्डित फरार स्थाई वारंटी को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Created On :   16 Jan 2024 4:50 PM IST