- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जपं पवई अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा...
पन्ना: जपं पवई अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा ने किया ग्रामों का दौरा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पवई की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा द्वारा जनपद पवई अंतर्गत आने वाले ग्रामों सगरा, मुरकुछु, मुडवारी, कृष्णगढ का दौरान किया। जिसमें उनके द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही लाडली बहिना आवास योजना, उज्जवला योजना अंतर्गत बहिनों के लिए सस्ते गैस सिलेण्डर प्रदान किए जाने हेतु भरवाए जा रहे आवेदन फार्मों की जानकारी सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक से ली गई। उनके द्वारा पंचायत के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र महिला हितग्राही शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने से छूट न जाये।
अंतिम छोर के सभी व्यक्तियों को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित महिलाओं से आवेदन फार्म भरने की जानकारी ली गई साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है यह भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह उनसे सीधे अथवा जनपद पंचायत में सूचना देकर समस्या का निराकरण करवा सकती हैं। श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा द्वारा माध्यमिक शाला मुरकुछु में छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया। ग्राम मुडवारी में श्री बालाजी हनुमान मंदिर में चल रही साप्तहिक श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर कथा का श्रवण भी किया गया।
Created On :   25 Sept 2023 12:52 PM IST