- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आपत्तिजनक शब्दों पर माफी मांगे...
आपत्तिजनक शब्दों पर माफी मांगे कैलाश विजयवर्गीय: रामवीर तिवारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा बीते दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के लिए जिस तरह से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया वह भाजपा नेताओं के अंहकार का प्रतीक है और कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि जनता इस तरह की बयानबाजी को बदर्शत नहीं करेगी। उक्ताशय की बात कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता रामवीर तिवारी द्वारा कही गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों बैठक में कहा था कि कांग्रेस के दो लोगों को जासूस बालूं या बुढउ बोलूं। ७५-७५ वर्ष की उम्र में घूम रहे हैं। वह जब चलते हैं तब खाली चाल देख लो पता लग जायेगा।
श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह की भाषा न केवल हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अपमान है बल्कि बुजुर्गों को लेकर भाजपा के नेताओं की क्या सोच है यह दर्शाती है। श्री तिवारी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय पूर्व मुख्यमंत्रीद्वय कमलनाथ और दिग्विजय ङ्क्षसह से माफी मांगे।
Created On :   21 May 2023 12:52 PM IST