पन्ना: कोतवाली पुलिस ने जुआ खेल रहे चार आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही

कोतवाली पुलिस ने जुआ खेल रहे चार आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड पन्ना स्थित एक लॉज के पास बिजली की रोशनी में जुआ खेल रहे चार आरोपियों विपिन कुमार पिता गिरजा शंकर सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना, माथुर चौरसिया पिता शंकर चौरसिया उम्र 39 वर्ष निवासी बेनीसागर माया डीलक्स होटल के पास पन्ना, अतर सिंह पिता लोपाल सिंह बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी कलुवा की नगरिया थाना मुरसान जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, पवन सेन पिता हरिप्रसाद सेन उम्र 33 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ३० सितम्बर को रात्रि ११ बजे बस स्टैण्ड के चिमन लॉज के समीप बिजली की रोशनी में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेल रहे होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहँुची। पुलिस टीम को देखकर आरोपीगण भागने लगे। जिनकी घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा पकडा गया इसके पश्चात पुलिस ने जुआ के फड़ से ७२० रूपए तथा आरोपियों की तलाशी लेने पर ६२० रूपए कुल १३४० रूपए नगद तथा ताशे ५२ पत्ते जप्त किए गए। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   2 Oct 2023 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story