बुंदेलखण्ड के वृन्दावन पन्ना में जन्मेंगे कृष्ण कन्हाई

बुंदेलखण्ड के वृन्दावन पन्ना में जन्मेंगे कृष्ण कन्हाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुंदेलखण्ड के वृदावन के रूप में प्रसिद्ध पवित्र नगरी पन्ना में यशोदा के नंदलाला, बृज के गोपाला, कृष्ण कन्हाई, बांके बिहारी के अवतरण दिवस का पर्व जन्माष्टमी पंरपरा एवं उत्साह के साथ मनाया जायेगा। नगर में स्थित विख्यात श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मोत्सव को लेकर एक पखवाड़े से तैयारियां चल रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया और सवांरा जा रहा है। मंदिर के बाहर जहां मजदूरो और कारीगरों द्वारा भव्य सजावट की जा रही है वहीं मंदिर के गर्भ गृह में मंदिरों के पुजारियों की टीम साफ-सफाई करने में तथा गर्भ गृह को सवारने में लगी रही। मंदिर को संतरंगी रोशनी से सजाया जा चुका है और मंदिर का सौन्दर्य निखरने लगा है। कृष्णजन्माष्टमाी के अवसर पर भगवान श्री जुगल किशोर सरकार के मंदिर का सौदर्य अदभुत होगा और हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के साक्षी बनकर जन्मदर्शन की भव्य झांकी को निहार सकेगें। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पन्ना नगर स्थित प्रसिद्ध गोविन्द जी मंदिर, नवल किशोर जी मंदिर, राधारमण मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में मध्य रात्रि की वह घड़ी का वह समय जब घन्टा मिनट और सेकेण्ड की सुई एक साथ १२ बजे पर होगी। लड्डू गोपाल के रूप में कृष्ण कन्हैया के जन्म के साथ जन्मदर्शन की नयनाभिराम झांकी के दर्शन होगें वहीं नगर स्थित रामबाग में राधा रमण बिहारी जू मंदिर में रात्रि ०९:३० बजे, नवल किशोर जी मंदिर में रात्रि ९ बजे और गोविन्द जी मंदिर में रात्रि ११ बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। नगर के तथा जिले के अन्य श्रीकृष्ण मंदिरों में भी जन्माष्टमाी का पर्व धूमधाम के साथ मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है।

श्री जुगल किशोर सरकार के लिये वृदांवन से आई पोशाक

भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जुगल किशोर सरकार तथा राधा रानी के लिये हर वर्ष की इस वर्ष भी वृदंावन से विशेष पोशाक लाई गई है। राधारानी के संग विरजामान जुगल किशोर सरकार के सोलह श्रंगार के साथ ही जन्मदर्शन की झांकी में अदभुत दर्शन जन्माष्टमाी पर श्रद्धालुओं के प्राप्त होगें।

भक्ति के पर्व के भव्य आयोजन से उत्सव में लगेगें चार चाँद

मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पन्ना के श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भक्तिपर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें पूरी की जा रही है। ७ सितम्बर को जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति पर्व कार्यक्रम शाम ७ बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें सुश्री माधवी मधुकर झा नोएडा द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन अभिनयना डांस एकेडमी पुरी तथा अनुराग त्रिपाठी भोपाल द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

भगवान ने हिम्मतदास को दिये ब्यारी के दर्शन

भगवान जुगल किशोर सरकार की महिमा को लेकर प्रसंग प्रचलित है कि पन्ना के बराछ निवासी हिम्मतदास भगवान के अन्यन भक्त थे। वह पन्ना से २५ किलोमीटर दूर अपने बराछ ग्राम से भगवान जुगल किशोर सरकार की आरती के दर्शन के लिये नियमित पहँुचे थे एक बार बात है कि बारिश के समय तेज बारिश होने के वह बीच मे कहीं रूक गये थे। इससे जब वे मंदिर पहँुचे थे तो भगवान की ब्यारी आरती हो चुकी थी और मंदिर के कपाट बंद हो चुके थे। इससे भक्त हिम्मतदास बहुत दुखी व उदास हो चुके थे और मंदिर के द्वार में बैठे हुये थे तभी अचानक बारिश होने लगी और बादलो की तेंज गडग़डाहट के साथ मंदिर के बंद कपाट खुल गये और भक्त हिम्मतदास को भगवान जुगल किशोर के दर्शन हुये। श्रद्धालुओं के बीच भगवान जुगल किशोर की कई कहानियां सुनी जा सकती है। भगवान का मंदिर बड़ा चमत्कारी है मान्यता है कि यहां साक्षात भगवान विराजते है।

साल भर मंदिर के आकर्षण होते है यह आयोजन

भगवान जुगल किशोर जी मंदिर में साल भर आयोजित होने वाला जन्माष्टमी का पर्व सबसे बड़ा आयोजन है निभाई जाने वाली वृदांवन की पंरपराये श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है जिनमे दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव,दिवारी नृत्य होली के पर्व सखी भेष के दर्शन,नरसिंह अवतार,राधाअष्टमी आदि प्रमुख है।

यातायात विभाग ने बनाया शहर का ट्राफिक प्लान, शाम ०६ बजे से ०२ बजे तक होगा लागू

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के लिए पन्ना नगर में लाखों की संख्या में भक्तगण पहँुचेगे। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा स्पेश्ल ट्राफिक प्लान तैयार किया गया जिसके तहत शहर के ट्राफिक के डायवर्सन एवं पार्किंग की योजना तैयार की गई है। दिनांक ०७ सितम्बर को शाम ०६ बजे से रात्रि ०२ बजे तक लागू होगा

पार्किंग के लिए यहां-यहां की गई व्यवस्था

१. महेन्द्र भवन ग्राउण्ड(दर्शनार्थियों के चार पहिया वाहन)२.पुरानी तहसील के गेट से प्राणनाथ मंदिर रोड पर (दर्शनार्थियों के चार पहिया वाहन)३. लवकुश वाटिक के अंदर (ड्यूटी में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी,पुलिस मंदिर समिति के सदस्यो के चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो की पार्किग)४.डायमण्ड पब्लिक स्कूल ग्राउण्ड (दर्शनार्थियों के दो पहिया वाहनो की पार्किंग)५.शासकीय माध्यमिक शाला सांई मंदिर के समीप (दर्शनार्थियों के दो पहिया वाहन)

ऐसा रहेगा ट्राफिक रूट

१.गांधी चौक से महेन्द्र भवन होते हुए गांधी चौक तक वनवे ट्राफिक मार्ग रहेगा। अजयगढ चौराहा से गांधी चोैकी की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। २.किशोजी चौराह से सांई मंदिर होते हुए बडा बाजार तिराहा तक का मार्ग यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा

३.अजयगढ की ओर से पन्ना आने वाले हैवी व्हीकल बाईपास मार्ग से जायेगे इसी तरह बृजपुर तरफ से आने वाले हैवी व्हीकल अजयगढ चौराहा डायवर्ट होकर जायेगे। ४.किशोर जी मंदिर प्रागंण किशोर मंदिर से किशोर जी तिराहा मार्ग तक,किशोर जी मंदिर से सांई मंदिर तक का मार्ग वाहन पार्किंग के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

Created On :   7 Sept 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story