- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भूमि उत्खनन संबंधी कार्य प्रतिबंधित
पन्ना: भूमि उत्खनन संबंधी कार्य प्रतिबंधित
- लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत समस्त मतदान दल जिले में स्थापित 901 मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे
- भूमि उत्खनन संबंधी कार्य प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत समस्त मतदान दल 25 अप्रैल को जिले में स्थापित 901 मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। 26 अप्रैल को मतदान संपन्न कराया जाएगा। इस क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने संपूर्ण जिले में सभी प्रकार के भूमि उत्खनन संबंधी कार्यों पर 24 से 26 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया है। एनएचएआईए लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल और समस्त दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा आवश्यकतानुसार सेवाओं को दुरूस्त करने के उद्देश्य से संबंधित एसडीएम की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करने पर ही उत्खनन कार्य किया जा सकेगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वीकृति प्रदान करने के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त गतिविधि से नेटवर्क व्यवधान संबंधी कोई समस्या निर्मित न हो।
यह भी पढ़े -मतदान केन्द्र पहुंचकर जरूर करें मताधिकार का उपयोग: कलेक्टर
Created On :   22 April 2024 5:48 PM IST