पन्ना: लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया चार्टर-डे

लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया चार्टर-डे
  • लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रहा
  • लीनेस टाइगर सफारी क्लब ने मनाया चार्टर-डे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लीनेस टाइगर सफारी क्लब पन्ना कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य कर रहा है। क्लब द्वारा ३० अप्रैल को ऑली इण्डिया लीनेस क्लब चार्टर-डे का उत्सव मनाया गया। ऑल इंडिया लीनेस क्लब की मल्टीपल प्रसिडेंट अंजू कटारे के प्रयासों के फलस्वरूप लीनेस क्लब का गठन हुआ तब से इस संस्था को मान्यता प्राप्त हुई हमारी प्रेसिडेंंट दीपा धर्र के निर्देशानुसार हम सभी क्लब की बहिनों ने सात दीपक प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। गीत, संगीत, नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की अध्यक्ष कल्पना यादव ने सभी को शुभकामनायें दीं। जिसमें क्ल्ब की बहिनें अंजना खरे, रश्मि त्रिपाठी, रचना सिंह, अरूणलता शर्मा, दिव्या जैन, नीतू शर्मा, ऊषा शर्मा, पूनम यादव, उमा पाठक, आशा सोनी, जयश्री वर्मा, कीर्ति ओझा, रितु यादव, सुमन गुप्ता, अमिता गुप्ता, रीना शर्मा, संध्या धूरिया, मीना यादव, उर्मिला खैरहा, अनुजा यादव उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी कार्यवाही, प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन समिति प्रबंधक निलंबित

Created On :   4 May 2024 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story