खेल-खेल में सीख रहे जल एवं स्वच्छता के फायदे, पन्ना के पांच स्कूलों में फुटवाल फॉर वॉश कार्यक्रम की शुरूआत

खेल-खेल में सीख रहे जल एवं स्वच्छता के फायदे, पन्ना के पांच स्कूलों में फुटवाल फॉर वॉश कार्यक्रम की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। फुटबाल फॉर वॉश कार्यक्रम का उद्देश्य पानी स्वच्छता के प्रति संवेदना को बढ़ावा देना व छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना है साथ ही साथ उनमें व्यवहारिक परिवर्तन लाना है। सामाजिक संस्था समर्थन द्वारा डब्लूएचएच एवं परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सहयोग से पन्ना जिले के पांच विद्यालयों जरधोवा, सुन्दरा, इटवां, तिल्हा, उटन, उमरी में फुटबाल फॉर वॉश कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसमें शिक्षक एवं शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम को समर्थन के राज्य समन्वयक आशीष विश्वास, प्रतीम घोष, ब्लॉक समन्वयक आरती विश्वकर्मा, ज्योति चौधरी के द्वारा स्कूलो में किया जा रहा है जो कि प्रत्येक शनिवार दोपहर बाद आयोजित होता है। कार्यक्रम में बच्चों के साथ जल एवं स्वच्छता के प्रति चर्चा की जाती है। कार्यक्रम के पाठशालाओं के २०० बच्चे जुडे हुए हैं।

Created On :   3 Sept 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story