- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
पन्ना: विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ०८ सितम्बर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ सरस्वती वंदना तथा स्वागत भाषण के साथ किया गया कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना मोहित बडक़े,न्यायाधीश श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने छात्राओ के साथ संवाद करते हुए सामाजिक न्याय,मौलि अधिकारी,घरेलु हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गिरिजेश शाक्य ने छात्राओ को सही दिशा में प्रयास करने से सफलता मिलने की जानकारी दी गई अतिथियों को आभार ग्रंथपाल नरेश कुमार पटेल द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. फरीद अहमद सौदागर ने किया कार्यक्रम में श्रीमती नाहिद अख्तर, क्रीडा अधिकारी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार साकेत, डॉ. प्राची श्रीवास्तव एवं विवेक कुमार मिश्रा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Created On :   9 Sept 2023 3:13 PM IST