पन्ना: जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
  • विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन में
  • जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव हरप्रसाद बंशकार की अध्यक्षता में बुधवार को जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर सह निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिव श्री बंशकार द्वारा आगामी 11 मई को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा एवं प्ली ऑफ बारगेनिंग के माध्यम से निराकरण योग्य प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण करवाकर शीघ्र न्याय प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाने का आव्हान किया गया। उन्होंने प्ली बारगेनिंग के प्रावधानों की बंदियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़े -गर्मी से बचने के लिए फलों का जूस और मां के हाथ का बना 'आम पन्ना' लेती हैं गीतांजलि मिश्रा

बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता प्रदान किए जाने के बारे में भी अवगत कराया गया। शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने बंदियों के विधिक अधिकारों एवं कत्र्तव्यों की जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में विचाराधीन पात्र बंदियों की समय पूर्व जमानत पर रिहाई के लिए बंदियों द्वारा पूर्ण जानकारी दिए जाने के लिए भी प्रेरित कर नालसा-सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। प्रभारी जिला जेल अधीक्षक आर.पी. मिश्रा ने शिविर के अंत में आभार व्यक्त कर बंदियों को शिविर के जरिए प्राप्त विधिक जानकारी को अमल में लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़े -कोविशील्ड से साइड इफेक्ट सामने आने के बाद लोगों का कराया जाये नि:शुल्क इलाज


Created On :   9 May 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story