साक्षरता जागरूकता रैली निकाली, बच्चों ने दिया साक्षरता का संदेश

साक्षरता जागरूकता रैली निकाली, बच्चों ने दिया साक्षरता का संदेश

डिजिटल ड़ेस्क, शाहनगर नि.प्र.। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक ०१ सितम्बर से ०८ सिम्बर २०२३ तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को जन जागृति हेतु शासकीय कन्या प्राथमिक, माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। आयोजित रैली में बच्चों ने नारे लगाकर साक्षरता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक उमराव सिंह ने बच्चों को साक्षरता के महत्व को समझाते हुए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से परिचित करवाया और जागरुकता रैली, सर्वे कार्य, चित्रकला, कविता, निबंध, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन अतिरिक्त कालखंड गतिविधि में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी। स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत एकीकृत शासकीय स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान शासकीय कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य हुकुम सिंह यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Created On :   4 Sept 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story