नगर पालिका में दिखाया गया दीनदयाल रसोई शुभारंभ का लाईव प्रसारण

नगर पालिका में दिखाया गया दीनदयाल रसोई शुभारंभ का लाईव प्रसारण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका पन्ना के सभाकक्ष में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम दीनदयाल रसोई योजना तृतीय चरण का शुभारंभ एवं नगरीय क्षेत्रों में निवासरत आवासहीनों को पट्टा वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विष्णुद पाण्डेय व सीएमओ शशिकपूर गढपाले सहित नगरपालिका परिषद के पार्षदगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि पन्ना में सिविल लाईन सिंचाई कालोनी में बीहर के पास दीनदयाल रसोई संचालित है जहां जरूरतमंदों को अब मात्र पांच रूपए में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

Created On :   3 Sept 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story