नवनिर्मित सीसी सडक की स्वयं पानी से तराई कर रहे स्थानीय निवासी

नवनिर्मित सीसी सडक की स्वयं पानी से तराई कर रहे स्थानीय निवासी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड क्रमांक १५ अंतर्गत कटरा चौराहा से लेकर नन्हा दिवाला मंदिर होते हुए मुख्य सडक तक सीसी सडक का निर्माण कराया गया है। जिसमें ठेकेदार के साथ-साथ वहां पर रहने वाले लोग दिन में दो बार सीसी सडक की पानी से तराई कर रहे हैं। जिससे वह मजबूत होने के साथ-साथ लंबे समय तक चल सके। हालांकि बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है कि शासकीय स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यों में आम जनता रूचि लेकर इस उस कार्य को अपना समझते हुए उसका रखरखाव करें। स्थानीय रहवासी मोहित सोनी ने बतलाया कि इस मोहल्ले के लोग सुबह व शाम पूरी रूचि लेकर बनाई गई सडक की पानी से तराई कर रहे हैं। यह किसी के कहने पर नहीं स्वयं की प्रेरणा से किया जा रहा है। कटरा मोहल्ला के अंतर्गत सराफा बाजार के लोगों के द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

Created On :   16 May 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story