पन्ना: शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला टूटा

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला टूटा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाने के रिछोैड़ा में सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात द्वारा २१.५० क्विंटल गेहंू तथा ०३ क्विंटल चावल की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट विक्रेता अंकुश सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र २६ वर्ष निवासी रिछौड़ा हाल गुनौर द्वारा दर्ज कराई गई है। सेल्मैन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दिनांक २१ नवम्बर २०२३ को सुबह ०६:३० बजे डिघोैरा निवासी बाबूलाल दहायत से उसे मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का दरवाजा खुला हुआ है सूचना प्राप्त होने पर वह रिछौड़ा पहँुचा और दुकान में देखा तो दुकान के अंदर से गेहँू से भरी ५०-५० किलो ५३ बोरी, २१.५० क्विंटल तथा चावल से भरी ५०-५० किलो की ०६ बोरी ०३ क्विंटल दुकान के अंदर नही मिली। जिसे कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडक़र दुकान के अंदर घुसकर चोरी करके ले गया है। चोरी गए खाद्यान्न की कीमत करीब ४२७५० रूपए है। घटना को लेकर उसके द्वारा गांव के सरपंच सचिव को तथा अधिकारियों बताई गई है। पुलिस द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी की घटना पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Created On :   23 Nov 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story