पन्ना: घर-घर में हो रही गणपति जी की पूजा-अर्चना

घर-घर में हो रही गणपति जी की पूजा-अर्चना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की धूम पूरे जिले में है। जगह-जगह जहां गणपति जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है तो वहीं घरों में भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक गणपति जी की प्रतिमाएं स्थापित करते हुए सुबह शाम उनकी पूजा अर्चना करते हुए धर्म लाभ उठा रहे हैं। अजयगढ़ नगर में थाने के सामने निवासरत अविनाश उर्फ राम तिवारी द्वारा भी विघ्नहर्ता गजानन जी की प्रतिमा स्थापित की है और शाम के समय आसपास की श्रद्धालु महिलाओं द्वारा आरती संपन्न होने के बाद भजनों का गायन किया जा रहा है।

Created On :   22 Sept 2023 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story