पन्ना: मुडवारी में ४५० रूपए में एलपीजी रिफिल योजना का दिखाया गया प्रसारण

मुडवारी में ४५० रूपए में एलपीजी रिफिल योजना का दिखाया गया प्रसारण

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। ४५० रूपए में एलपीजी रिफिल योजना से ३६ लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के खाते में २१९ करोड की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंतरण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण आदित्य भारत गैस एजेन्सी ग्राम मुडवारी में दिखाया गया। जिसमे जनपद पंचायत पवई की सभी लाडली बहिनों ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुड़वारी सरपंच अरविंद दहायत, पूर्व सरपंच रामलाल लोधी, सामाजिक युवा कार्यकर्ता शैलेंद्र चौबे, गैस एजेंसी संचालक श्री मिश्रा एवं विभिन्न लाडली बहिनें महिलायें उपस्थित रहीं।

Created On :   7 Oct 2023 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story