- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डीईओ कार्यालय के समीप मां सरस्वती...
डीईओ कार्यालय के समीप मां सरस्वती लाईब्रेरी का हुआ शुभारंभ
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2023 11:35 AM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी विजय कुमार चंसौरिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता चंसौरिया द्वारा दिनांक ०८ अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना के बगल से मां सरस्वती लाईब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभांरभ अवसर पर श्री चंसौरिया ने बताया कि इस लाईब्रेरी में महानगरों की तर्ज पर सारी सुविधायें उपलब्ध रहेगीं। इसके अलावा यहां २४ घण्टे वाईफाई की सुविधा, शांत माहौल में पढाई की व्यवस्था, प्रतिदिन समाचार पत्र पढने की सुविधा सहित शुद्ध पेयजल इत्यादि लाभ यहां आने वाले लोगों को प्रदान की जायेगी। लाईबे्ररी में दिनांक ०७ अगस्त से प्रवेश प्रारंभ है।
Created On :   9 Aug 2023 11:35 AM IST
Next Story