पन्ना: मतदाता जागरूकता गतिविधियों के जरिए कर रहे हैं जागरूक

मतदाता जागरूकता गतिविधियों के जरिए कर रहे हैं जागरूक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य सभी वर्ग के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में अपने अमूल्य वोट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में आज शासकीय महाविद्यालय पवई में मतदाता शपथ दिलाई गई। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय अजयगढ की छात्राओं द्वारा हाथ में आकर्षक मेंहदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया जबकि शासकीय महाविद्यालय गुनौर के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। कई शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में आकर्षक रंगोली बनाकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए जागरूक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार 12 अक्टूबर को पन्ना शहरी परियोजना के वार्ड क्रमांक 05 एवं 19 में जागरूकता गतिविधि आयोजित की जाएगी। इसी तरह पन्ना ग्रामीण परियोजना के तहत ग्राम पंचायत दहलान चौकी एवं तिलगुवां, पवई परियोजना के मधपुरा एवं इमलिया, अजयगढ परियोजना के बीरा एवं धरमपुर, गुनौर परियोजना के बिल्हा एवं जमराय और शाहनगर परियोजना के खमतरा एवं आमा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होंगे। स्वीप के नोडल अधिकारी द्वारा पूर्व में कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष रूप से स्वीप के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Created On :   12 Oct 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story