पन्ना: जल बजट बनाना हर ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी

जल बजट बनाना हर ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामाजिक संस्था समर्थन द्वारा अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत सरपंचों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत रहुनियां की सरपंच उर्मिला अहिरवार, मनौर के सरपंच प्रकाश मजमूदार, जनवार सरपंच रामखिलावन आदिवासी सहित ३५ प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आयोजित प्रशिक्षण में बताया गया कि जल प्रबंधन में पंचायतो की महत्वपूर्ण भूमिका है पानी का बजट बनाना प्रत्येक ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण के दौरान जल प्रंबधन एवं जल बजट के संबध में विस्तार के साथ जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया तथा बताया गया कि जिले में आवश्यकता से कम पानी है वर्षा जल का संचय करने के लिए पंचायतो को मिलकर प्रयास करने होगे।

प्रशिक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत के आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय का निर्वहन कर पंचायत विकास योजना लोगो के कल्याण के लिए तैयार करनी है और इसका क्रियान्वयन करना है इस संबध में प्रशिक्षित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में समर्थन के क्षेत्रीय समन्वयक एवं प्रशिक्षित ज्ञानेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि पंचायत विकास योजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना पंचायतों की जिम्मेदारी है। पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम पंचायत संचालन व्यवस्था का महत्वपूर्ण ग्रंथ है जिसे सभी प्रतिनिधियों तथा ग्राम सभा सदस्यों को पढाना और समझाना चाहिए अधिनियम के अनुरूप काम करने में समस्या नहीं आती।

Created On :   13 Sept 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story