- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मणिराज बागरी ने संभाला तहसीलदार...
मणिराज बागरी ने संभाला तहसीलदार देवेन्द्रनगर का पदभार
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। नायब तहसीलदार मणिराज बागरी द्वारा गत दिवस ३१ जुलाई को देवेन्द्रनगर तहसीलदार का तहसील पहँुचकर पदभार संभाल लिया है। देवेन्द्रनगर में इसके पूर्व तहसीलदार की पदभार संभाल रही नायब तहसीलदार ममता मिश्रा का स्थानांतरण पन्ना से सागर जिले में शासन द्वारा किया गया। स्थानांतरण से रिक्त तहसीलदार के पद पर जिले के कलेक्टर द्वारा नायब तहसीलदार मणिराज बागरी को यह जिमेमादी सौंपी गई। जिसके पालन में उन्होंने तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया। श्री बागरी ने इस दौरान कहा कि नगर की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण होगा। उपस्थित लोगों ने इस दौरान श्री बागरी का शाला एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त जैन, शैलेष अग्रवाल, श्रीराम शुक्ला एडवोकेट, एम.एल. विश्वकर्मा, जय नारायण पटेल, पूर्व सरपंच दुर्गा नायक पूर्व सरपंच अरिवंद सिंह उपस्थित रहे।
Created On :   2 Aug 2023 2:37 PM IST