आज चार स्थानों में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम

आज चार स्थानों में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में निकाली जा रही समरसता यात्रा के द्वितीय दिवस 3 अगस्त को चार स्थानों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत दोपहर 1:30 बजे पवई में आयोजित जनसंवाद के कार्यक्रम में गुनौर, झुमटा, पटनाकला, शंकरगढ, करहियाए पडरिया, नारायणपुरा एवं पवई, शाम 4 बजे मोहन्द्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में मोहन्द्रा, हथकुरी, सिमरा एवं कुंवरपुर, अमानगंज में शाम 5 बजे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सिमरिया, चिखला, तिघरा, पुरैना, पगरा और अमानगंज तथा शाम 7 बजे तारा के जनसंवाद कार्यक्रम में पिपरवाह, विक्रमपुर, द्वारी एवं तारा के स्थानीयजन सहभागिता करेंगे।

Created On :   3 Aug 2023 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story