- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा...
पन्ना: फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
- स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति के शरीर में फाईलेरिया के रोगाणु हो सकते हैं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में फाईलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. एम.के. गुप्ता डीएचओ, डॉ. जी.पी. आर्या डीएलओ, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल से आये अब्दुल वसीम शेख जिला मलेरिया अधिकारी बडवानी, डीव्हीबीडी कंसलटेन्ट एवं स्वास्थ्य विभाग का समस्त स्टॉफ तथा छत्रशाल महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डॉ. पी.पी. मिश्रा, डॉ. ऊषा मिश्रा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत संघ प्रिय ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर एमडीएम कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सभी जनता से फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि इस दवा के कोई भी हानिकारक प्रभाव नहीं हैं। फाइलेरिया रोग एक बार हो जाने पर इसका कोई भी उपचार नहीं हैं। इसीलिए एमडीएम कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष में एक बार फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाता है।
यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय के छात्रों के लिए तैयार किया गया क्राप कैफेटेरिया
छत्रशाल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से स्वयं दवा सेवन करने एवं अन्य लोगों को दवा का सेवन करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह द्वारा बताया गया कि स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति के शरीर में फाईलेरिया के रोगाणु हो सकते हैं। सभी लोग डी.ई.सी, एल्वेन्डाजॉल एवं आइवरमेक्टिन की गोलियों का सेवन अवश्य करें। जिले में 10 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक स्कूल, कॉलेज, आंगनवाडी केन्द्रों में बूथ लगाकर दवा का सेवन करवाया जायेगा एवं 14 फरवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने समक्ष नि:शुल्क फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे। छूटे हुए व्यक्तियों को मॉपअप राउण्ड के अंतर्गत दिनांक 20 से 23 फरवरी 2024 तक दवा सेवन करवाया जायेगा। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा उम्र के अनुसार दवा का कितना डोज देना है इस बारे में भी विस्तार से बताया गया।
यह भी पढ़े -हत्या के आरोप में दोषी पाए गए अभियुक्त को आजीवन कारावास
दवा का सेवन करते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
कार्यक्रम में दवा का सेवन करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी बताया गया जिसमें दवा को खाली पेट सेवन नहीं करना चाहिए। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अति गंभीर रोगी को दवा का सेवन न करावा जाये। आइवरमेक्टिन दवा का सेवन पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं कराना चाहिए। एमडीए के दौरान हितग्राहियों को दवा का सेवन, दवा सेवक द्वारा स्वयं अपने समक्ष कराना चाहिए। इसके अलावा यदि दवा खाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो रैपिड रिस्पांस टीम से सम्पर्क कर सकते हैं जिसमें टीम प्रभारी डॉ. एम.के. गुप्ता मोनं. ९८९३१२०६४०, डॉ. जी.पी. आर्या ९९८१५३१९९८ व सजनीश शर्मा मोनं. ७४८९३७४३१२ है।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु बरामद
Created On :   11 Feb 2024 10:21 AM IST