- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पन्ना: मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज जिला न्यायालय परिसर पन्ना स्थित एडीआर भवन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी न्यायाधीशगण ने उपस्थित अभिभाषकों से समझौता योग्य क्लेम, दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, घरेलू हिंसा इत्यादि से संबंधित प्रकरणों को अधिकाधिक संख्या में मीडिएशन के माध्यम से निराकरण कराने के लिए कहा। साथ ही उभयपक्ष के मध्य सहमति बनाकर उन्हें मीडिएटर के समक्ष रिफर करने व मीडिएटर जज एवं अभिभाषक द्वारा उभयपक्ष से विस्तार से चर्चा कर मीडिएशन के जरिए प्रकरण के निराकरण पर प्राप्त होने वाले लाभ और अंतिम रूप से निराकृत हो जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल आनंद त्रिपाठी, करण सिंह, विजय लक्ष्मी प्रजापति, रोहित नायक, शशांक चतुर्वेदी, पवन कुमार पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय, असलम खान, साक्षी दुबे, राकेश तिवारी, पूजा सिंह गहलोत, मीडिएटर्स और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Created On :   7 Nov 2023 11:30 AM IST