बाढ आपदा प्रबंधन के संबंध में हुई बैठक

बाढ आपदा प्रबंधन के संबंध में हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ राहत तथा बचाव संबंधी सभी तैयारियां 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिले में बाढ की स्थिति में आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को बाढ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्य से जुडी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा बाढ की स्थिति में राहत शिविर लगाने के लिए भवन व स्थान का चिन्हांकन, बचाव दल, राहत के उपकरण, दवाईयों, खाद्य सामग्री इत्यादि की आपूर्ति तथा बिजली व पानी की व्यवस्था से जुडी कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि बाढ पर नियंत्रण के लिए समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान आवश्यक है। इसलिए तहसील स्तर पर भी बाढ नियंत्रण केन्द्र स्थापित कर कर्मचारियों की तैनाती की जाए। जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क नम्बर 07732-181 पर भी सूचना देने के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंंने कहा कि उचित सूचना सिस्टम विकसित करें और एक दूसरे को लगातार सूचनाओं का अदान-प्रदान करते रहें। लगातार वर्षा की स्थिति में निरंतर सतत संपर्क जरूरी है।

व्हाट्सएप गु्रप बनाकर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा मैदानी अमले को भी जोडा जाए। इससे समय पर सटीक सूचना मिलने से राहत और बचाव कार्य में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बाढ आपदा प्रबंधन से जुडे सभी अधिकारी कठिन व विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सदैव तैयार रहें तथा सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखें। समय रहते तैयारियां करने पर कोई परेशानी नहीं होगी। विभागीय समन्वय के साथ अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही अधिकारियों से विभाग स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी भी ली गई। कलेक्टर ने वर्षाकाल में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति के दृष्टिगत कुओं के पानी का प्रत्येक 15 दिवस में नमूना लेकर परीक्षण के लिए भिजवाने के निर्देश दिए। इस संबंध में पीएचई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आवश्यक समन्वय और पंचायत के सूचना पटल पर जानकारी चस्पा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जल जमाव नहीं होने के लिए समुचित कार्यवाही भी की जाए।

इस कार्य की पटवारी व सचिव द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। होमगार्ड के जिला सेनानी को थानावार सामग्री व उपकरणों के वितरण तथा सत्यापन के संबंध में निर्देशित किया गया। गोताखोरों की सूची उपलब्ध कराने के अलावा स्थानीय लोगों की सूची मय पता एवं मोबाइल नम्बर के साथ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ अथवा राहत कार्य के संबंध में प्रारंभिक सूचना से तत्काल अवगत कराया जाए। सूचना मिलने पर त्वरित रूप से जरूरी कार्यवाही, नुकसान व क्षति का आंकलन, हेलीपैड की नियमित रिपोर्ट व अस्थायी हेलीपैड के चिन्हांकन, वॉटरफाल में फैंसिंग कराने सहित विकासखण्ड स्तर पर भी बैठक आयोजित करने व नालों का अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   10 Jun 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story