पन्ना: वैष्णव माता नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

वैष्णव माता नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित हुआ मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग पन्ना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय से पहुंचे मन कक्ष प्रभारी डॉ. वरूण जैन की अध्यक्षता में विश्व आत्महत्या दिवस व मानसिक स्वास्थ्य के तहत स्वस्थ मन स्वस्थ तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय की प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर शिवानी भी उपस्थित रहीं। डॉ. वरूण जैन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मानसिक रोग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए साथ ही अपने आसपास के लोगों में मानसिक रोग के लक्षण कैसे होते है इसकी पहचान करना जरूरी है। क्योंकि आज की युवा पीढी सर्वाधिक मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या जैसे घातक कदम उठा रही है।

वहीं प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर शिवानी ने भी मानसिक रोगियों में प्राथमिक तौर पर दिखाई देने वाले लक्षण जैसे चिडचिडापन, उदास रहना, सामूहिक रूप से सभी के बीच में न बैठना केवल अकेला रहना पसंद करता है तो निश्चित रूप से मानसिक रोगी हो सकता है। हमें ऐसे रोगियों की पहचान कर उनके इलाज के लिए म.प्र. शासन द्वारा टेली-मानस कार्यक्रम के तहत 14416 टोल फ्री नंबर पर भी काल कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी, वैष्णव माता विधि महाविद्यालय के प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, नर्सिंग से शिभा सिंह सोलंकी, रामश्री कुशवाहा, सांवली डागौर, साधना साहू, सहायक प्राध्यापक मनोज गौर, राजकुमार सेन, अतुल पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, अमित पाण्डेय, नितिका डनायक, श्रृद्धा सिंह, नेहा सेन, श्रद्धा नायक, रिचा तिवारी, अरूण सिंह, सविता रैकवार, गीता प्रजापति सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Created On :   12 Sept 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story