पन्ना: कबीर आश्रम को भेंट किए माइक व एम्पलीफायर सेट

कबीर आश्रम को भेंट किए माइक व एम्पलीफायर सेट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संत कबीर आश्रम गुनौर में एक माह पूर्व कबीर आरती के दौरान युवा नेता जितेंद्र जाटव ने आश्रम में माइक, एमप्लीफायर का सेट भेंट करने की बात कही थी आज अपने साथियों सहित कबीर आश्रम में पहुंचकर आश्रम के संत दिवारी दास जी को माइक लाउडस्पीकर, एमप्लीफायर का सेट भेंट किया और कबीर साहब के दरबार में अर्जी लगाई। उन्होंने कहा कि संत कबीर मानवतावादी संत रहे है। उन्होंने अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ अलख जगाई है। कबीर के दोहे आज भी प्रेरणा देते हैं। इस दौरान बसंत कोरी, मूलचंद पाल, अमर आदिवासी, जीतू कोरी, भूरे पाल मौजूद रहे।

Created On :   14 Sept 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story