- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खनिज साधन मंत्री ने अधिकारियों के...
पन्ना: खनिज साधन मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री की घोषणाओं के परिपालन में अब तक की गई कार्यवाही तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा सहित पन्ना टाईगर रिजर्व के उप संचालक रिपुदमन सिंह भदौरिया, डीएफओ दक्षिण वन मंडल पुनीत सोनकर, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र भी उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने बैठक के अवसर पर कहा कि बंगाली समाज के लोगों को जमीन पट्टे के लिए वन विभाग और तहसील कार्यालय से अभिमत संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बताया गया कि प्रकरण में धारा-6 की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई हैए जबकि धारा-11 की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में पट्टों के वितरण संबंधी जानकारी भी ली। इस दौरान श्री जुगल किशोर महालोक निर्माण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति, पहाडीखेरा-मझगवां सडक के भूमिपूजन, होम स्टे योजना, धरमसागर रिंग रोड कार्य की प्रगति के संबंध में चर्चा कर तालाब, कुओं एवं बावडियों के जीर्णोद्धार के लिए बेहतर डिजाइन व डीपीआर तैयार करने के लिए कहा। बडा बाजार में सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से डिवाइडर निर्माण का कार्य निरस्त करने के संबंध में निर्देश दिए। इसके अलावा शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए वन व्यवस्थापन के तहत हितग्राहियों को मिले पट्टो के अमल संबंधी कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया।
केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा में करें आवश्यक कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जिले के विस्थापित ग्रामों के प्रभावित परिवारों के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करें। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया कि राशि अवार्ड के पहले पुनर्वास एवं पुर्नव्यवस्थापन समिति का अनुमोदन आवश्यक है। कैबिनेट द्वारा गत दिवस स्वीकृत विशेष पैकेज राशि की गाइडलाइन अनुसार राशि अवार्ड की जाएगी।
अस्पताल की मशीनों का करें निरीक्षण
मंत्री श्री सिंह ने मरीजों के समुचित जांच व उपचार के दृष्टिगत अधिकारियों को जिला अस्पताल में उपलब्ध मशीनों और दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता के संबंध में निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडीखेरा के लिए आवंटित जमीन से अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही तथा जिला आयुष अधिकारी को 50 बिस्तरीय अस्पताल के भूमिपूजन की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने मझगांय बांध में नहर के जरिए केन नदी से पानी लाने और पहाडीखेरा में बिछाई जा रही पाइपलाइन संबंधी कार्य की अद्यतन जानकारी ली। सिंघौरा-2 परियोजना के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत मझगांय से गुनौर तक पानी पहुंचाने की कार्ययोजना के बारे में पूछा। एनएमडीसी और जेके सीमेंट के सीएसआर फण्ड के माध्यम से अनाथ बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। साथ ही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की सोलर पम्प योजना में लाभांवित कृषक हितग्राहियों की जानकारी पूछी। उर्वरक उपलब्धता तथा विद्युत पावर स्टेशन निर्माण के संबंध में भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
Created On :   12 Sept 2023 3:15 PM IST