- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित
पन्ना: मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में जिले की सभी तीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। मतगणना स्थल में किसी भी शासकीय सेवक या व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल सहित लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रेक्षक को मोबाइल ले जाने के प्रतिबंध से छूट रहेगी जबकि रिटर्निंग अधिकारी ओटीपी के लिए साइलेंट मोड पर अपने पास मोबाइल रख सकेंगे। प्राधिकृत प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना कार्य में नियुक्त गणना सुपरवाईजर और सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की कक्ष और सीट के लिए मतगणना स्थल पर 3 दिसम्बर को सुबह 5 बजे से प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन होगा। मतगणना दिवस पर अभ्यर्थी और एजेण्ट, मीडिया प्रतिनिधियों, मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों, रिटर्निंग अधिकारी और प्रेक्षकों का प्रवेश निर्धारित द्वार से होगा। मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू सहित किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ को ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी।
Created On :   23 Nov 2023 11:54 AM IST