पन्ना: किराना दुकान से चोरी गया मोबाइल पुलिस ने २४ घण्टे के अंदर किया जप्त

किराना दुकान से चोरी गया मोबाइल पुलिस ने २४ घण्टे के अंदर किया जप्त
  • थाना कोतवाली पन्ना में श्रीमती काजल अग्रवाल पति आशीष अग्रवाल
  • किराना दुकान से चोरी गया मोबाइल पुलिस ने २४ घण्टे के अंदर किया जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना में श्रीमती काजल अग्रवाल पति आशीष अग्रवाल उम्र २थाना कोतवाली पन्ना में श्रीमती काजल अग्रवाल पति आशीष अग्रवाल५ वर्ष निवासी ग्वारीघाट ओल्ड पीपी कालोनी जबलपुर हाल निवासी मेनका टॉकी के पास बेनीसागर मोहल्ला पन्ना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ६ मई को वह अपने पिता की किराना दुकान पर गई थी दुकान की कांउटर पर रखा उसका रेडमी कंपनी का मोबाइल कीमती १८००० रूपए जो किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस द्वारा महिला की सूचना पर आईपीसी की धारा ३७९ के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू की गई एवं नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पतारसी की गई जिस पर संदेही सुभांशु दुबे पिता स्वर्गीय मधुराज दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना को पकडकर उससे पूंछतांछ की गई जिस पर उसके द्वारा उक्त मोबाईल को चोरी किया जाना स्वीकार किया और पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी को चोरी गए मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया व आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक डी.पी. कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, बृषकेतू रावत की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़े -अपराधों की रोकथाम व जागरूकता के लिए सायबर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी

Created On :   8 May 2024 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story