पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक का आयोजन दिनांक ११ अगस्त २०२३ को प्रात: ११ बजे कैम्पिंग हाउस जगात चौकी पन्ना में आयोजित किया गया। बैठक के पूर्व मां सरस्वती की वंदना की गई फिर अध्यक्ष गणेश सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष डी.के. अग्रवाल का पुष्पमाला से स्वागत एस.पी.जडिया सचिव एवं एस.आर. गोस्वामी उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। विगत माह सेवानिवृत्त हुए श्रीपत परौंहा, श्यामलाल यादव का मालयापर्ण कर स्वागत किया गया एवं संघ की सदस्यता दिलाई गई। इसके पश्चात ७० वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग साथियों एस.एन. श्रीवास्तव, लल्लू लाल साहू एवं रामदीन कुशवाहा का शाल-श्रीफल, श्रीरामचरित मानस की पुस्तक एवं तुलसी माला देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा पेंशनर्स के हित में किये जा रहे कार्यों तथा भविष्य में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई।

एस.पी. जडिया सचिव द्वारा ५ प्रतिशत डीआर मिलने तथा शीघ्र ही ४ प्रतिशत डीआर के आदेश होने संबधी जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा पेंशन ट्रेजरी से प्राप्त होने, पेंशन सुरक्षा चिकित्सा बीमा, आुयष्मान योजना, ३० जून एवं ३१ दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुूए पेंशनर्स को एक इंक्रीमेण्ट का लाभ दिए जाने के संबध में किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से रामदीन, सपन, सीताराम, अशोक कुमार खरे, के.के. जैन, रविन्द्र सरकार, रघुनाथ रैकवार, पीर खान, बाबूलाल गुप्ता, किशेार कुमार कुशवाहा आदि कई पेंशनर्स शामिल रहे। अगले माह की बैठक दिनांक ०९ सितम्बर २०२३ को होना सुनिश्चित किया गया।

Created On :   12 Aug 2023 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story