- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 25 हजार से अधिक असाक्षर व्यक्तियों...
पन्ना: 25 हजार से अधिक असाक्षर व्यक्तियों ने दी मूल्यांकन परीक्षा
- 25 हजार से अधिक असाक्षर व्यक्तियों ने दी मूल्यांकन परीक्षा
- निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि पर मिला प्रशस्ति पत्र
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा असाक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कार्यक्रम अंतर्गत जिले में गत 17 मार्च को आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 108 प्रतिशत उपलब्धि पर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर एवं संपूर्ण टीम के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त उपलब्धि पर बधाई दी है। इसके साथ ही भविष्य में जिले को पूर्ण साक्षर बनाने की अपेक्षा की गई है। भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने जिला कलेक्टर को प्रेषित अद्र्धशासकीय पत्र में उल्लेख किया है कि जिले की टीम द्वारा साक्षरता एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा, लगन एवं समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया है जिससे पन्ना जिला सहित मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े -भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नि की दर्दनाक मौत, धरमपुर थाना क्षेत्र की नरदहा चौकी के समीप हुआ हादसा
जिले में मूल्यांकन परीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 23 हजार 915 के विरूद्ध 25 हजार 749 असाक्षरों को शामिल कराया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा सत्र 2022-27 तक 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने के लिए उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। समस्त असाक्षरों को वर्ष 2030 तक साक्षर करने का लक्ष्य है। जिले को मिली इस उपलब्धि पर प्रौढ शिक्षा अधिकारी रमाकांत खरे एवं साक्षरता मिशन के जिला सह समन्वयक शरद श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्टर सुरेश कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय से भेंट की और जिले को प्राप्त उपलब्धि के बारे में अवगत कराया।
यह भी पढ़े -नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल, सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग
Created On :   28 May 2024 6:34 PM IST