पन्ना: घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय योजना में 38 हजार से अधिक महिलाओं के हुए पंजीयन

घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय योजना में 38 हजार से अधिक महिलाओं के हुए पंजीयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में 450 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिल प्रदाय योजना अंतर्गत अब तक 35 हजार 825 गैस कनेक्शनधारी महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरे गए हैं। अन्य जिलों की तुलना में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध जिले में सर्वाधिक ऑनलाइन फार्म भरवाए गए। जिले में इस योजना का लाभ लगभग एक लाख 56 हजार महिलाओं को मिलेगा। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित सामान्य गैस कनेक्शन की महिला गैस कनेक्शनधारी लाडली बहना भी शामिल हैं। कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देशन में निर्धारित लक्ष्यपूर्ति समय सीमा में पूर्ण करने के उद्देश्य से कार्य की नियमित रूप से समीक्षा कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में ऑनलाइन आवेदन के लिए केन्द्र स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा गैस एजेन्सी संचालकों को भी कार्य में आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के दल द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है। साथ ही आमजनों की जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-.प्रसार भी किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया ने योजना के लाभ के लिए गैस कनेक्शनधारी महिलाओं से लाडली बहना पंजीयन केन्द्रों पर समग्र सदस्य आईडी, गैस कनेक्शन बुक, एसव्ही कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है। ओटीपी सत्यापन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाएगा।

Created On :   26 Sept 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story