- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जागरूकता गतिविधियों के जरिए मतदान...
पन्ना: जागरूकता गतिविधियों के जरिए मतदान के लिए किया प्रेरित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कई गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता प्रचार के माध्यम से मतदान के प्रति प्रतीकात्मक संदेश भी दिया गया। आंगनबाडी केन्द्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान का महत्व बताया। बच्चों ने कहा कि वे अपने माता-पिता और रिश्तेदारों को आगामी विधानसभा चुनाव में 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर मतदान करने के लिए अवश्य आग्रह करेंगे।
इसके अलावा रैलियों के माध्यम से भी भावी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के विषय में जानकारी देकर जिम्मेदार भावी मतदाता बनने का आग्रह किया गया। महिलाओं ने मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। दीवार में नारे व स्लोगन के माध्यम से भी ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों और महिलाओं ने भी बढ-चढकर सहभागिता की।
Created On :   15 Oct 2023 1:19 PM IST