- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिडंत,...
पन्ना: मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिडंत, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना की सिविल लाईन चौकी अंतर्गत बाईपास तिराहा मुख्य डाकघर के पास दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिडंत में पांच लोगों के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है जिसमें तीन नाबालिक शामिल हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार बुद्ध सिंह यादव उम्र ३५ वर्ष मोहित यादव ७ वर्ष, गोल्डी यादव उम्र ८ वर्ष, पायल यादव उम्र ४ वर्ष सभी निवासी ग्राम खजुरी कुडार जो अपने गांव से पन्ना रिश्तेदारी आ रहे थे तभी दीनदयाल प्रजापति उम्र ३० वर्ष निवासी सिंहपुर जो पन्ना से अपने गांव की तरफ जा रहा था तभी अचानक मुख्य डाकघर के पास उल्टी साइड आते हुए देख बुद्ध सिंह यादव ने अपनी मोटरसाइकिल किनारे कर ली किंतु दीनदयाल प्रजापति के द्वारा सामने से टक्कर मार दी गई। जिसमें गिरकर दोनों घायल हो गए। राहगीरों के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू किया। वहीं तीनों नाबालिकों को मामूली चोटें आईं हैं एवं चालकों को हांथ, पैर एवं सिर में गंभीर चोटें बताईं जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि दीनदयाल प्रजापति शराब के नशे में था।
Created On :   16 Nov 2023 4:31 PM IST