- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सात पेटी अवैध शराब सहित मोटर साइकिल...
सात पेटी अवैध शराब सहित मोटर साइकिल पुलिस ने की जप्त
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। अवैध रूप से मोटर साइकिल से ले जाई जा रही ०७ पेटी शराब पुलिस द्वारा जप्त की गई है। सलेहा थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन के मामले में उपयोग की गई मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२)के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी में बताया गया थाना प्रभारी सलेहा को दिनांक ०४ मई २०२३ को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गुनौर रोड की तरफ से मोटर साइकिल में पीछे से रस्सी में बोरी बांधे हुए है जो कि बोरी में रखी गई शराब को विक्रय के लिए ले जा रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहँुची। सथनिया रोड महुआखेडा मोड के पास आरोपी मोटर साइकिल में पीछे सफेद कलर की बोरी को रस्सी से बांधे था जिसे रोककर बोरी को जमीन में रखवाने के बाद तलाशी ली गई तो बोरी में जैक पिन प्रिंस कंपनी की प्लेन मदिरा शराब कुल ०७ पेटी कुल मात्रा ६३ लीटर कीमत लगभग २१ हजार रूपए को जप्त किया गया साथ ही साथ आरोपी विवेक गौतम पिता शंकर प्रसाद गौतम उम्र 21 वर्ष निवासी सथनिया थाना सलेहा द्वारा उपयोग की जा रही बिना नंबर मोटर साइकिल भी जप्त की गई तथा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामफल शर्मा, प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह यादव, अशोक सिंह, आरक्षक संजय मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, द्वारका प्रसाद, अमित बागरी, महिला आरक्षक नीतू द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   6 May 2023 2:47 PM IST