- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल...
पन्ना: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत कटनी-पन्ना मार्ग के नैखाई तलैया के पास सोमवार को सडक हादसे में घायल युवक को कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्देव आदिवासी पिता रामस्वरूप आदिवासी उम्र २८ वर्ष निवासी पुरैना जो सोमवार को अपने मामा के यहां खरमौरा गांव से रात्रि ८ बजे अपने गांव पुरैना वापिस लौट रहा था तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर उसकी मोटरसाइकिल में मारी जिससे युवक बल्देव का चेहरा बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत को देखते हुए कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी।
इनका कहना है
कटनी से मर्ग ङायरी आने के पश्चात ही प्रकरण कायम किया जायेगा।
ईदुल बख्श
प्रधान आरक्षक थाना शाहनगर
Created On :   16 Nov 2023 4:22 PM IST