- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजीविका हाट मेला का नपा अध्यक्ष ने...
पन्ना: अजीविका हाट मेला का नपा अध्यक्ष ने किया अवलोकन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पातों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय आजीविका हाट मेला आज दिनांक २९ सितम्बर से पन्ना शहर स्थित जगदीश स्वामी टाउन हॉल में प्रारंभ हो गया है। आजीविका हाट मेला ०१ अक्टूबर २०२३ तक चलेगा। प्रारंभ हुए आजीविका हाट मेले में समूहों द्वारा अलग-अलग २५ स्टॉल लगा गए है। आयोजित आजीविका हाट मेले का पहले दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं की उनके उत्पाद तथा कार्य की सराहना की गई। हाट मेला पहँुची नपा अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय का आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला सहित जिला प्रबंधक ओ.पी. सोनी, कमल श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रबंधक विवेक मिश्रा बलभ्रद द्विवेदी तथा आजीविका मिशन के स्टॉफ पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा आजीविका हाट मेले के संबध में जानकारी दी गई।
Created On :   30 Sept 2023 3:59 PM IST