पन्ना: नगर पालिका ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

नगर पालिका ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा दिनांक २२ सितम्बर २०२३ को स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निकाय के समस्त सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शासकीय जिला चिकित्सालय पन्ना के डॉ. सेंकी अग्रवाल के द्वारा किया गया। सफाई मित्रों के ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जाँच की गई एवं आवश्यकतानुसार उन्हें परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। यह शिविर नगर पालिका कार्यालय के सभागार में दोपहर समय 3 बजे से आयोजित किया गया। डॉ. सेंकी अग्रवाल द्वारा सफाई मित्रों को दैनिक खान-पान एवं स्वयं की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। इस शिविर के आयोजन से सफाई मित्रों में भी प्रसन्नता देखी गई। इस शिविर में उपयंत्री एवं नोडल अधिकारी अजीत सिंह धुर्वे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश खरे, जीतेन्द्र कुशवाहा, रवि बाल्मीक, सिराज खान, रमजान खान, आनंद बाल्मीक, अंजनी भार्गव, राकेश बाल्मीक, धीरज सेन सहित निकाय के समस्त सफाई मित्र मौजूद रहे।

Created On :   24 Sept 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story