पन्ना: नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने किया बेस्ट बंगाल का दौरा

नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने किया बेस्ट बंगाल का दौरा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता को वेस्ट बंगाल कोलकाता हावडा टाउन में दो दिवसीय ५ एवं ६ अक्टूबर २०२३ को प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के आदेशानुसार भेजा गया था। वहां पर हावडा टाउन जिला के साथ विधानसभा में विजिट किया जिसमें शिवपुर, पांचला, मध्य हावडा, बाली, दक्षिण हावडा, हावडा टाउन व उत्तर हावडा सभी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बेस्ट बंगला की महिला मोर्चा प्रभारी प्रदेश मंत्री नमिता नायक, जिला अध्यक्ष पालोमी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिला प्रभारी मंजू जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बेबी तिवारी, जिला सचिव तुहिना राय चौधरी, मीडिया प्रभारी रिंकू घोष, जिले की सचिव संगीता सिंह और महिला मोर्चा की बहिने शामिल थीं।

इस दौरान सभी के द्वारा नगर निगम हावडा टाउन में ११ वर्षों से चुनाव नहीं हुए हैं इस संबध में एक ज्ञापन सौंपा गया। चुनाव न होने के कारण वहां पर काफी अव्यवस्थायें हैं जिसे सडकों में गढ्ढे, नालियों की सफाई न होना, सडकों पर अवैध निर्माण आदि इन सभी समस्याओं को लेकर नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया। वहां से लौटकर श्रीमती आशा गुप्ता ने कहा कि बेस्ट बंगाल जाने का मेरा बहुत ही अच्छा अनुभव रहा साथ ही वहां के भाजपा के पदाधिकारियों साथियों का भी भरपूर सहयोग मिला।

Created On :   9 Oct 2023 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story