पन्ना: सिमरिया में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा की हुई बैठकी

सिमरिया में संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा की हुई बैठकी

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। कस्बा में अग्रवाल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संत शिरोमणि १००८ स्वामी किशोरदास जी महाराज वृदावन धाम के सानिध्य में कथा का आयोजन कराया जा रहा है। अग्रवाल परिवार द्वारा पिताजी विष्णु कुमार अग्रवाल की चार धाम यात्रा एवं हवन के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 17 नवंबर 2०२3 दिन शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कथा व्यास पंडित रामदुलारे पाठक व्याकरण आचार्य के मुखारविंद से महापुराण बैठकी आयोजित की गई। इस अवसर पर व्यास पीठ से श्री पाठक ने कहां धर्म रक्षति रक्षिता अर्थात अच्छे कर्मों से धर्म की रक्षा होती है तथा जब पूर्व जन्मों का भाग्य उदय होता है तब कथा श्रवण करने अवसर प्राप्त होता है। कथा स्थानीय रामलीला मंच पर आयोजित की जा रही है।

कथा के मुख्य श्रोता श्रीमती शीला देवी अग्रवाल एवं स्मृति शेष विष्णु कुमार अग्रवाल हैं। कथा आयोजक अग्रवाल परिवार से अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया की कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रतिदिन दोपहर ०3 बजे से शाम ०7 बजे तक होगा। इस संगीतमयी कथा में मंगलवार 21 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं लगातार विभिन्न कथाएं होगीं। दिनांक 25 नवंबर को कथा का समापन होगा जिसमें ब्राह्मण भोजन व यज्ञ भंडारा आयोजित किया जाएगा। अग्रवाल परिवार ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   19 Nov 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story