- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मांझा बीट में मिला वन्यजीव सांभर का...
पन्ना: मांझा बीट में मिला वन्यजीव सांभर का क्षतविक्षत शव, शिकार की आशंका
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल विश्रामगंज परिक्षेत्र अंतर्गत मांझा बीट में सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम द्वारा वन्यजीव सांभर का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि अज्ञात द्वारा वन्यजीव का शिकार किया गया है। वन विभाग की टीम द्वारा घटना की जानकारी आने के बाद मोैके पर पहँुचकर जांच कार्यवाही की गई तथा डॉग स्क्वायड टीम से घटना स्थल की जांच करवाई गई। आशंका जाहिर की जा रही थी कि विगत दिवस जब वन विभाग की टीम अपनी निर्वाचन में ड्यूटी कर रही थी इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात शिकारियों ने घटना को अंजाम दिया गया है।
जिस स्थल पर सांभर का क्षतविक्षत शव पाया गया वह ग्राम मांझा में खेत एवं राजस्व भूमि का क्षेत्र होना बताया जा रहा है घटना पर डीएफओ उत्तर वनमण्डल पन्ना, एसडीओ विश्रामगंज द्वारा भी मौके पर पहँुचकर घटना स्थल जायजा लिया और इस संबध में जानकारी प्राप्त करते हुए जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे गौरतलब हो कि पन्ना जिले में लगातार वन्यप्राणियों की संदिग्ध मौतें और शिकार की घटनायें सामने आ रही है कुछ दिन पूर्व पन्ना टाइगर रिजर्व के एक शवक की मौत की घटना सामने आई। वन विभाग द्वारा सांभर के क्षतविक्षत शव के पाए जाने की घटना पर प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   19 Nov 2023 2:58 PM IST