पन्ना: नपा की टीम ने मवेशियों के सींग पर लगाया रेडियम

नपा की टीम ने मवेशियों के सींग पर लगाया रेडियम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका पन्ना द्वारा ऐसे स्थल चिन्हित किए गए जहां अक्सर मवेशी आकर बैठते हैं औंर वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय ने सीएमओ पन्ना शशिकपूर गढपाले को इस संबध में आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। निर्देशों का पालन करते हुए सीएमओ ने नपा पन्ना की टीम को मवेश्यिों के सींगों पर रेडियम लगाए जाने का कार्य सौंपा। टीम द्वारा शहर के विभिन्न ऐसे स्थल चिन्हित किए गए जहां अक्सर झुण्ड में आकर मवेशी बैठते हैं और वह निकलने वाले वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे मवेशियों के सींगों पर रेडियम लगाया गया जिससे रात्रि के समय यह रेडियम रिफलेक्ट करेेगा और दुर्घटना की आशंका काफी कम हो जायेगी। इसके अलावा शहर में बरसात के मौसम को देखते हुए मच्छरों से बचाव हेतु नगर के प्रमुख मार्गों व गलियों में फाङ्क्षगग मशीन भी चलाई गई और शहर में लगातार सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए सघन रूप से सफाईकर्मियों द्वारा सफाई की जा रही है। नगर में सडक किनारे दुकान लगाने वाले व हांथ ठेला संचालकों से अपील की गई कि सभी लोग दुकानों के पास डस्टबिन अवश्य रखें और कचरा डस्टबिन में ही डालें यहां-वहां न फेंके। नपा अध्यक्ष ने शहर के लोगों से अपील की है कि हमें अपने शहर को साफ रखना है और स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-१ पर आना है इस कार्य में शहर के लोगों का आपेक्षित सहयोग जरूरी है।

Created On :   16 Sept 2023 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story