बाजार में दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने नपा की टीम सडकों पर उतरी

बाजार में दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने नपा की टीम सडकों पर उतरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले के मार्गदर्शन में नगर में कटरा बाजार होते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में नगर पालिका के स्वच्छता अमले व अतिक्रमण रोधी टीम द्वारा शहर के दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सडक के ऊपर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान का समान न लगावें क्योंकि ऐसा करने से आवागमन बाधित होता है और लोगों को परेशानी होती है।

सडक पर कचडा न फेंके, कचडा केवल कचडा वाहन में ही डालें और कोई भी भवन निर्माण साम्रगी सडक पर फैलाकर न रखें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मुनादी के माध्यम से सभी लोगों को सूचित किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, रूपेश मोदी, रवि पाण्डेय, एसडीओ सुरेश साहू, लेखापाल के.के. तिवारी, उपयंत्री लोकेन्द्र सिंह, अजीत सिंह धुर्वे, ओमप्रकाश खरे, सुरेश नामदेव, अवध द्विवेदी, जावेद खान सहित नगर पालिका परिषद का अमला, शहर के मेट एवं स्वच्छता टीम शामिल रही।

Created On :   20 May 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story