- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय में मनाया गया...
कृषि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एन्टी-रैगिंग जागरूकता सप्ताह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में दिनांक १६ अगस्त को बीएससी कृषि प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ के समस्त छात्र-छात्राओं के समक्ष यूजीसी के निर्देशानुसार एन्टी रैगिंग जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में समस्त विद्यार्थियों को यूजीसी द्वारा जारी एन्टी रैगिंग जागरूकता फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन के उपरांत डॉ. विजय कुमार यदव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि रैगिंग जैसे जघन्य अपराध से समस्त विद्याथियों को दूर रहना चाहिये। रैगिंग जैसे क्रियाकलापों में संलग्न पाये जाने पर विद्यार्थी को विश्वविद्यालय से बाहर कर दिया जाता है एवं पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया जाता है तथा दोषी पाए जाने पर सजा भी मिलती है। दिनांक १७ अगस्त को एन्टी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिवस में महाविद्यालय परिसर में समस्त छात्र-छात्राओं को डॉ. विजय कुमार यादव द्वारा एन्टी रैगिंग की शपथ दिलायी गयी। तदोपरान्त अधिष्ठाता श्री यादव द्वारा पुन: विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में सलग्न पाये जाने पर उनके शैक्षणिक कैरियर में पडऩे वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। तीसरे दिवस दिनांक १८ अगस्त को यू.जी.सी. द्वारा जारी रैगिंग के संबंध में विभिन्न नियम निर्देशों से समस्त विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
Created On :   21 Aug 2023 11:45 AM IST