- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण...
पन्ना: नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण मोहन्द्रा पहुंचे ग्रामीणों से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। नवागत पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण थोटा बुधवार दोपहर पुलिस चौकी मोहन्द्रा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर अंचल की कानून व्यवस्था के संबध में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से अंचल में सबसे बडी समस्या अवैध शराब विक्रय को बंद करवाये जाने का अनुरोध किया। वहीं ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरूण चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक से चौकी में पुलिस बल बढाए जाने की मांग की। सुदामा आचार्य ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों पर प्रभावी नकेल कसने की मांग की। उक्त सभी बातों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि आप लोग चिंता न करें पुलिस अपनी बेहतर से बेहतर सेवायें आपको उपलब्ध करायेगी। इस दौरान प्रमुख रूप से रमाकांत कटेहा, रामप्रकाश लखेरा, सुदामा आचार्य, मुकेश चौरसिया, जयपाल पटेल, रामाकांत आटे, गणेश चौरसिया, मनीराम चौरसिया, विपत राम चौरसिया और जीतू सहित पुलिस विभाग से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी सिमरिया अनीता कुडापे, पुलिस चौकी मोहन्द्रा बी.एम. सिंह, अनिल गर्ग, चंद्र किशोर बागरी उपस्थित रहे।
Created On :   14 Sept 2023 2:30 PM IST