पन्ना: निलेश शिवहरे ने तीसरी बार रक्तदान कर बचाई व्यापारी की जान

निलेश शिवहरे ने तीसरी बार रक्तदान कर बचाई व्यापारी की जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के कटरा मोहल्ला निवासी कमलाकांत पंजवानी को खून की अत्यधिक कमी बताई गई थी। जिन्हें दो यूनिट खून अत्यंत जरूरी था। घर परिवार रिश्तेदार में कोई भी व्यक्ति रक्तदान करने के लिए उपस्थित नहीं था।इकलौती बेटी रक्तदान करने में सक्षम नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने पन्ना जिले के रक्तदान प्रेरक को इसकी जानकारी दी गई जिन्होनें सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित कर रक्तदान की अपील की। जिसके बाद पन्ना शहर के बडा बाजार निवासी निलेश शिवहरे बिना कोई विलंब किए जिला अस्पताल पन्ना पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से तीसरी बार रक्तदान कर व्यापारी को नया जीवनदान देने का पुनीत कार्य किया है। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में समाज सेवी राम बिहारी गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   21 Nov 2023 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story