पन्ना: न्यायालय परिसर से चोरी मोटरसाइकिल का अभी तक नहीं लगा सुराग

न्यायालय परिसर से चोरी मोटरसाइकिल का अभी तक नहीं लगा सुराग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर से दिनांक 20 सितंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूराम तिवारी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। अधिवक्ता द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट अजयगढ़ थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 421 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी लेकिन अभी तक अधिवक्ता की चोरी गई मोटरसाइकिल का अजयगढ़ पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लग सका। दिनदहाड़े न्यायालय परिसर जैसी जगह जहां पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा रहता हो और वहां से खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो जाए तो यह आश्चर्य वाली बात है वहीं एक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल चोरी हो जाए और पुलिस अभी तक उसका कोई पता ना लगा पाए इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।

Created On :   8 Oct 2023 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story